उदयपुर , एश्वर्या कोलेज में प्रथम सी.एस.आई. राजस्थान स्टेट स्टूडेंट्स ब्राँच कन्वेंशन
प्रारंभ हुआ | समारोह का उद्घाटन सी.एस.आई. के मानद सचिव श्री एस. रामनाथन, डॉ. राजवीर सिंह शेखावत, क्षेत्रीय विद्यार्थी समन्वयक (रीजन-प्प्प्) सी.एस.आई., उदयपुर चेप्टर के अध्यक्ष श्री एम.एल. तलेसरा ने दीप प्रज्जवलित कर किया। श्री एस.रामनायन ने कहा कि उन्हें उदयपुर में आई.टी. क्षेत्र की उन्नति देख कर सुखद आश्चर्य हुआ है।
तत्पश्चात् प्रो. के वेजुगोपालन ने इन्फार्मेशन व कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी में एथिकल प्रेक्टिसेज के विषय में चर्चा की। उन्होंने मित्रता एवं गोपनीयता से सम्बद्ध मुद्दों एवं सुरक्षा नियमों पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने सम्बोधन के समापन इस बात से किया कि सुरक्षा के उद्देश्य के लिये किस प्रकार एथिकल हैकिंग का प्रयोग किया जाता है।
प्रथम सी.एस.आई. राजस्थान स्टेट स्टूडेन्ट कन्वेन्शन के उद्घाटन समारोह में कन्वेशन के उद्देश्यों पर चर्चा करते हुए कहा गया कि इस कन्वेन्शन का उद्देश्य यह है कि विद्यार्थियों और जाने-माने शिक्षाविदों, शोधकर्त्ताओं एवं उद्यमियों का आपस में संवाद और सहयोग बढ़े। साथ ही सम्मेलन के प्रतिभागियों को टेक्निकल पेपर प्रेजेन्टेशन्स, ट्यूटोरियल्स, वर्कशॉप तथा प्रदर्शनियों का लाभ मिल सके।
इस सम्मेलन में राजस्थान के 20 कॉलेज से लगभग 300 विद्यार्थी, उद्योगपति, कॉपोरेट एग्जीक्यूटिब्स, शोधार्थी तथा शिक्षाविद् शामिल हैं।