चित्तौडगढ, निकटवर्ती देवरी क्षैत्र में पिछले एक वर्ष से नागरिको द्वारा जिला कलेक्टर एवं वन विभाग के आला अधिकारियों को पेंथर होने की सूचना दी जा रही थी । लेकिन वन अधिकारियों की शिथिलता के चलते पेंथर तो पकड मे नही आया । अकसर कर वनकर्मी पेंथर के पदचिन्ह जरूर सम्भाल पाए । मंगलवार को शम्भुपुरा थाना क्षैत्र के रघुनाथपुरा के समीप बनस्टी खनन क्षैत्र में एक पेंथर ने एक दर्जन लोगो को घायल कर दिया । समाचार लिखे जाने तक पेंथर पकड मे नही आ सका ।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार सवेरे मंगलवार सवेरे ८ बजे शम्भुपुरा थाना क्षैत्र के रघुनाथपुरा के समीप बनस्टी खनन क्षैत्र मे एक किसान प्रभु गुर्जर सावा की ओर जा रहा था । इस दौरान नर्सरी क्षैत्र मे छिपकर घात लगाए पेंथर ने अचानक हमला कर दिया । चिल्लाने की आवाज सुनकर मोहम्मद शेर खान सहित कई लोग मौके पर पहुंचे एवं जैसे तैसे पेंथर को भगाने का प्रयास किया । इस दौरान पेंन्थर ने लुंगा कालबेलिया, इकबाल, मोहम्मद शेर खान, सद्दाम, जुनैद आदि पर हमला कर दिया । इनमे से कुछ लोगो के साथ पेंथर ने दो दो हाथ भी किए । किसी के सिर पर, किसी की कमर तो किसी के हाथों से पेंथर मांस तोडने मे कामयाब हुआ ।
घटना की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर पहुंचे । पेंथर बनस्टी क्षैत्र मे स्थित खदान मे अन्दर की ओर चला गया । रेस्क्यू टीम ने जब पेंथर को पकडने का प्रयास किया तो उसने रेस्क्यू टीम पर हमला कर दिया। जिसमे राधेश्याम जोशी केटलगार्ड एवं उसके अन्य साथी घायल हो गए । सभी घायलो को सामान्य चिकित्सालय लाया गया । जहां वह उपचाररत हैं । पेंथर को देखने के लिए पूरा गांव एवं अन्य क्षैैत्रो से भी ग्रामीण खदान के चारो ओर इकटठा हो गए । पेंथर रह रहकर दहाडे मार रहा था । कभी वह उपर आने की कोशिश करता तो कभी वह पुन: नीचे चला जाता । वन विभाग कर्मी अपने पुरे बंदोबस्त के साथ पहूंचे । उन्होने पेंथर को पकडने का प्रयास किया लेकिन सफलता हाथ नही लगी ।
अपरान्ह २ बजे पेंथर खदान मे स्थित चटटानो के मध्य मे जाकर छिप गया । जो पुन: बाहर नही आया । मौके पर उपखण्ड अधिकारी जगदीशचन्द्र हेडा, तहसीलदार रणधीरसिह, चन्देरिया थाना अधिकारी वृद्विचन्द्र गुर्जर, शम्भुपुरा थाना अधिकारी दर्शन सिह एवं कोबरा टीम उपस्थित थी।