तीन दिन में दो बकरीयो को निगला दो को मारा
बांसवाडा, । विगत कुछ दिनों से तलवाडा सीमा से लगते खनन क्षेत्र खेमातलाई से कोठारा, पुजाबांरा में पेथंर के आतंक से लोगो में भय व्याप्त है। विगत तीन दिनो में दो बकरीयो को एठा के ले गया वही दो को मार गया। कोठारा के प्रमोद, खेमातलाई के नरपत के यहा से एक-एक बकरी को उठा ले गया वही एक-एक बकरीयो को मार गया। जिससे लोगो में भय व्याप्त है। मगंलवार को साय: ६ बजे के लगभग खेमातलाई क्षेत्र में खेत में चर रही बकरी के बच्चे के शिकार के दौडा आया लेकिन पास में स्थित महिला के चिल्लाने से बकरी के मेमने को वह लप्फरो में नही ले जा सका और शिकारी को छोग गया लेकिन रात के दो बजे वापस शिकार के लिए आया लेकिन कस्बेवासीयो ने आग लगा रखी थी जिसे देख वह वापस चला गया। दुसरी और पेथर को लेकर वनकर्मीयो की भी दौड लग रही है। महेन्द्र रावल ने बताया कि दिन में दो बार-बार दौडना पड रहा है।