उदयपुर, वृद्घावस्था पेंशन बढाने का झांसा देकर कार में सवार बदमाश मां एवं पुत्री का अपहरण कर ले गये।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कालका माता रोड निवासी भमरी बाई पत्नी ठाकुर गमेती ने कोडियात निवासी ऊंकार पुत्र मगना गमेती, मेरडी बूझ$डा निवासी देवा पुत्र कन्हैयालाल गमेती, गोपाल पुत्र पन्नालाल गमेती, परसराम पुत्र रतनलाल तेली, ऊंकार पुत्र कन्हैयालाल, सुरेश पुत्र कन्हैयालाल, मीठालाल पुत्र उदयलाल, सोहन पुत्र तुलसीराम गमेती, प्रकाश पुत्र रामा गमेती के खिलाप* मां व बहिन का अपहरण कर ले जाने का प्रकरण दर्ज करवाया कि ८ जुलाई १२ सवेरे बहिन दुर्गा, मां गेंदीबाई को मिलने आई थी। इस दौरान दो कारों में सवार होकर आये आरोपी मां की विधवा पेंशन बढाने एवं दुर्गा को विधवा पेंशन दिलाने के बहाने दोनों को कार में बिठाकर अपहरण कर ले गये। मां व बहिन के वापस घर नहीं लौटने, इधर-उधर तलाश की तथा रिश्तेदार से पूछताछ की लेकिन पता नहीं चला। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।