पुलिस की ईमानदार छवि उसके कार्य और कर्तव्य तथा पुलिस सिस्टम को ईमानदारी से लागू कर पीड़ित को इंसाफ और अपराधी को उसके ऊँचे ओहदे के बावजूद सजा दिलाने की कहानी वाली फिल्म “सिंघम” ने इन दिनों धूम मचा राखी हे , एक ईमानदार और जांबाज़ पुलिस अफसर के रोल में फिल्म के मुख्य नायक अजय देवगन ने अपने प्रभावी अभिनय से देश के युवाओ का दिल तो झिता ही साथ ही पुलिस विभाग में भी आजकल इस फिल्म की चर्चा बनी हुई हे, इसी के चलते स्थानीय पिक्चर पैलेस सिनेमा प्रबंधन ने उदयपुर के पुलिस विभाग के लिए कल रविवार को एक विशेष शो रखा हे , सिनेमा हाल में कुल 550 सीटे हे , सिनेमा हाल के मेनेजर श्री शेर आलम ने बताया की ये फिल्म पूरी तरह पुलिस पर आधारित हे और इस का विशेष शो रविवार सुबह 10 से 10 .30 के बिच शुरू होगा सिनेमा हाल प्रबन्धन के इस फेसले का स्वागत पुलिस विभाग के सभी अधिकारियो ने किया हे और सभी ने प्रसंसा कर फिल्म देखने की हामी भर ली हे ,
इस संदर्भ में जिला पुलिस अधीक्षक अलोक वशिष्ठ ने कहा की
“सिंघम हिन्दी फिल्म में पुलिस का मूल कर्तव्य् क्या है पुलिस
सिस्टम को किस तरह बेहतर ढंग से लागू कर लोगों की समस्या का
समाधान तथा किन परिस्थितियो में पुलिस को क्या करना चाहिये ,
यह इस फिल्म में दिखाया गया है। सिनेमा प्रबंधन ने स्वय आगे
चलकर पुलिस पर आधारित इस फिल्म के लिये स्थानीय पुलिस के
लिये विशेष शो रखा है। इसे हर पुलिस कर्मी, अधिकारी को जरूर देखना
चाहिये । में स्वयम एवं अधिनस्थ अधिकारी भी इस फिल्म को देखेंगे।””