उदयपुर, शहर के अंबामाता थाना क्षेत्र में पिता से झगडने के बाद एक युवक ने फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों के अनुसार संदीप (१९) पुत्र कालूलाल शर्मा निवासी जावद नीमच पिछले कई वर्षों से उदयपुर शहर में रह रहे है। वर्तमान में कालूलाल शर्मा साईफन कॉलोनी में हिम्मतसिंह के निमार्णाधीन मकान में रह रहा है और वहीं पर चौकीदारी करता है। संदीप शहर में ही नौकरी करता है। शुक्रवार शाम को वह अपने घर पर गया जहां पर उसका पिता के साथ किसी बात को लेकर झगडा हो गया था। जिससे आवेश में आकर वह फंदे पर लटक गया। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी पर रात्रि को ही मौके पर थाने से जाब्ता पहुंचा और मृतक के शव को नीचे उतारकर मोर्चरी में रखवाया। सुबह पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। इधर मृतक के परिजनों की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के परिजनों के मृतकोंका अंतिम संस्कार करवाने वाले राजू भाई से सम्पर्क किया। राजू भाई के सहयोग से मृतक का अंतिम संस्कार करवाया गया।