उदयपुर, कालीकट (केरल) के जुबली हॉल में सम्पन्न हुई राष्ट्रीय सीनियर पाव लिफ्टिंग प्रतियोगिता में राजस्थान टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक रजत व तीन कॉस्य पदक जीते।
यह जानकारी देते हुए राजस्थान पावर लिफ्टिंग संघ के महासचिव विनोद साहू ने बताया कि राजस्थान के अजय धामेजा ने १२० किलो से अधिक भार वर्ग में कुल ५९७$ ५ किलो वजन उठाकर रजत पदक जीता, १०५ किलोभार वर्ग में सौरभ मेहता ने कुल ५८७$ ५ किलो वजन उठााकर कॉस्य पदक जीता। वहीं ६३ किलो भार वर्ग में इन्दु ओभ*ा ने कुल २८० किलो वजन उठाकर कास्य पदक जीता। जबकि इन्टर स्टेट में अजय धामेजा ने १२० किलो से अधिक भार वर्ग में कुल ६६५ किलो वजन उठाकर कॉस्य पदक जीता। राजस्थान टीम का नेतृत्व राजस्थान पुलिस के भूपेन्द्र व्यास ने किया।