पहली बार रोटरी मेला तीन दिन तक

Date:

उदयपुर , रोटरी क्लब द्वारा हर साल लगाया जाने वाला रोटरी मेला इस साल तीन दिन तक चलेगा , क्लब के इतिहास में यह पहली बार हो रहा हे की मेला तीन दिन तक चलेगा , रोटरी मेला-२०११ इस बार १४ – १६ अक्टूबर तक चलेगा , और यह बी.एन . कोलेज ग्राउंड में होगा , प्रवेश निशुल्क रहेगा , मेला इस बार भी पारिवारिक और संस्कृति और मनोरंजन से भरपूर होगा ,मेला चेयरमेन शुशील बतिया ने बताया की इस बार भी ३० रूपये का रेफल टिकिट रखा हे , और इससे प्राप्त आय से इस वर्ष स्थायी सेवा कार्यों में किया जायेगा , मेला लग भग ९० हज़ार वर्ग फिट में आयोजित किया जायेगा और करीब एक लाख लोगो के आने की उम्मीद है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related