नोकिया ने बार्सिलोना में चल रहे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में अपने नए मॉडल 808 प्योर व्यू की एक झलक दिखाई है। इस मोबाइल फोन में 41 मेगापिक्सल कैमरा होगा।
यदि इस स्मॉर्टफोन के मेगापिक्सल से चौंक गए हैं तो फिर आपके चौंकने के लिए बहुत कुछ है।
क्योंकि इसका कैमरा न सिर्फ 41 मेगापिक्सल का है बल्कि इसमें डिजिटल जूम भी है, जिससे पिक्चर की क्वालिटी पर कोई फर्क नहीं पड़ता है।
नोकिया के इस नए स्मॉर्टफोन के कैमरे में तीन खास विशेषताएं हैं। इसमें बिना क्वालिटी पर कम हुए तीन बार डिजिटल जूम करके वीडियो रिकार्डिंग की जा सकती है। साथ ही इसमें क्रिएटिव शूटिंग मोड भी है। इसमें कम रोशनी में फोटो या वीडियो शूट करने के लिए भी खास सुविधा दी गई है। नोकिया का यह नया स्मॉर्टफोन नोकिया बेले ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।
करीब 5 इंच डिस्प्ले वाले और 3जी खूबियों के साथ ही नोकिया 808 में 1 गीगाहर्ट्ज ड्यूल कोर प्रोसेसर और 512 एमबी रैम भी मिलेगी। मोबाइल कांग्रेस में नोकिया ने इसके साथ ही एक विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाला सस्ता फोन भी उतारा। नोकिया के मुताबिक लूमिया 610 मॉडल 250 डॉलर की कीमत का होगा।