उदयपुर, । शहर के रंगनिवासी स्थित होटल में ठहरे पे्रमी युगल ने नींद की गोलियों का सेवन कर लिया । जिससे प्रेमिका की मृत्यु हो गई तथा प्रेमी अस्वस्थ हो गया। जिसे उपचार के लिए एम.बी. चिकित्सालय में भर्ती कराया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सूरजपोल थानान्र्तगत रंगनिवास स्थित होटल रतनदीप कमरा नम्बर १०७ में मंगलवार रात में नींद की गोलियां सेवन करने से अस्वस्थ हुए इम्फाल मणिपुर हाल मल्लातलाई निवासी प्रेमी युगल शांतिकुमार (२७) पुत्र ब्रजमणि एवं बिन्दीला उर्प* रेशमा को उपचार के लिए राजकिय एमबी चिकित्सालय पहुचाया जहां युवती की मृत्यु हो गईं। पुलिस ने मृतका का शव मोर्चरी में रखवा कर परिजनों को सूचना दी हैं। जिनके आने पर पोस्टमार्टम होगा। पूछताछ में पता चला कि दो वर्ष पूर्व दोनों की सगाई हुई थी। शंतिकुमार दिल्ली स्थित युएन कम्पनी में तथा रेशमा रानीरो$ड स्थित होटल शेरेटन में स्पा यूनिट में काम करती थी। गत तीन माह से पे्रमी-प्रेमिका के साथ रह रहा था। रेशमा ने विवाह के लिए २५ अप्रेल को मणिपुर जाने के लिए छुट्टी ली थी। मंगलवार रात में दोनों दिल्ली जाने के लिए उदियापोल स्थित ट्रावेल्स पर पहुचे जब तक गा$डी रवाना हो चुकी थी। इस पर दोनों होटल में ठहरे जहां रात में नींद की गोलियां सेवन कर ली। सवेरे उठे शांतिकुमार ने रेशमा को अचेतावस्था में देख होटल मैनेजर नरेन्द्र सिंह को जानकारी दी। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस उप अधीक्षक शहर पूर्व अनन्त कुमार एवं सूरजपोल थानाधिकारी सौभाग्यसिंह ने मोके पर पहुच कर दोनों को चिकित्सालय पहुचाया जहां चिकित्सकों ने रेशमा को मृत घोषित करने पर उसका शव मोर्चरी में रखवाया तथा पे्रमी को उपचार के लिए भर्ती कराया।