आरोपियों के खिलाप* मामला दर्ज
उदयपुर। शहर के चांदपोल क्षैत्र में स्थित सरकारी भूखण्ड से कब्जा हटाने गए निगम दस्ते पर अतिक्रमी सहित परिजनों ने पथराव किया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार नगर निगम के पुलिस उप अधीक्षक जीवनसिंह राणावत ने चांदपोल बारी घाट पर स्थित सरकारी भूखण्ड पर कब्जेधारी मनोहर कुमावत, दिनेश कुमावत व परिजनों के खिलाप* मामला दर्ज करवाया। कि गुरूवार दोपहर में नगर निगम के राजस्व अधिकारी अनिता मित्तल, राजस्व निरीक्षक नितेष भटनागर, राजस्व समिति अध्यक्ष दुर्गेश शर्मा, होमगार्ड के जवान मय जाप्ता दस्ता चांदपोल अंदर बारी घाट पहुचा। जहां नगर निगम के भूखण्ड पर मनोहर कुमावत वर्षो से काबिज होकर घो$डी पालन व्यवसाय कर रहा है। मोके पर पहुचे दल ने उत्त* मनोहर काु बुलाकर भूखण्ड से कब्जा हटाने को कहा। इस पर मनोहर, दिनेश व परिवार की महिलाओं ने दस्ते की कार्यवाहीं कर विरोध करते हुए पत्थरबाजी कर दी तथा महिलाओं ने राजस्व अधिकारी अनिता का पिछा कर दोडाया।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
जुआ पक$डा: शहर के हाथीपोल थाना एस आई महेश कुमार ने गुरूवार सांय स्वरूपसागर पार्क में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते नूरी चोक निवासी शाबीर अली पुत्र समीर अली, धानमण्डी निवासी उत्तमसिंह पुत्र उम्मेदमल, कारवा$डी निवासी आरिप* पुत्र नियाज मोहम्मद, मोती कॉलोनी निवासी सदीक मोहम्मद पुत्र. जहीर हुसैन, धोली बाव$डी निवासी निखिल पुत्र गोपाल साहू, बी$डा निवासी सलमान खां पुत्र इस्माईल खां, महावतवा$डी निवासी गोरव शर्मा पुत्र राजेन्द्र शर्मा , हरजिन बस्ती गांधीनगर निवासी तासिप* अली पुत्र मोहम्मद अली , बिच्छूघाटी निवासी मोहम्मद सईद पुत्र मोहम्मद सईद खां को गिरप*तार कर इनके कब्जे से २१५५५ रूपये नकदी तथा जुआ उपकरण जब्त कर मामला दर्ज किया।
निगम दस्ते पर पथराव
Date: