जनाना अस्पताल में टिका लगने के आधे घंन्टे बाद नवजात की मोत
परिजनों का आरोप टिके से मोत हुई , थाने में मामला दर्ज ,
उदयपुर ,जननी सुरक्षा सप्ताह को अभी एक हफ्ता ही हुआ हे और यहाँ जनाना अस्पताल में एक नवजात शिशु की टिका लगने के आधे घंटे बाद मोत होगई , न्यू भूपालपुरा निवासी ऋतू ने शुक्रवार को बच्चे को जन्म दिया था , प्रसव सामान्य था रविवार को छुट्टी भी होने वाली थी लेकिन छुट्टी के कुछ घंन्टे पूर्व बच्चे को हेपटाइस बी का टिका लगाया , टिका लगने के आधे घंन्टे बाद बच्चे में कोई हलचल नहीं देख परिजन घबरा गए और तुरंत नर्सरी में लेके आये, जहाँ बच्चे को मृत घोषित कर दिया,
परिजनों ने टिका लगाने वालों पर गलत टिका लगाने का आरोप लगते हुए नर्सरी में हंगामा किया और हाथीपोल ठाणे में मामला दर्ज करवा दिया , इधर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर का कहना हे की , दूध पेट से दूध सांस की नाली में आगया इसलिए बच्चे की मोत हुई ,