उदयपुर, नगर परिषद वार्ड दो के रिक्त पद के लिये नामांकन वापस लेने के अंतिम दिन शुक्रवार को दो अभ्यर्थियों ने नामांकन वापस ले लिये। अब चुनाव मैदान में चार उम्मीदवार रह गये हं । रिटर्निंग ऑफिसर(नगर परिषद) मो. यासीन पठान ने बताया कि शुक्रवार को निर्दलीय बद्री परिहार एवं संजय मेघवाल ने अभ्यर्थिता सूची से नाम वापस ले लिया। अब चुनाव मैदान में भाजपा के दुर्गेश शर्मा, इंडियन नेशनल कांगेस के प्रमोद खाब्या तथा निर्दलीय गिरिजेश पुरोहित एवं शैलेन्द्र सिंह राव रह गये हैं। इनके भाग्य का फैसला २० जुलाई को होने वाले मतदान के बाद होगा।