उदयपुर । चन्देरिया थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 500 व 100 के नकली नोट बरामद किए है। पुलिस ने अभियुक्त के पास से 12 हजार 800 रूपये के नकली नोट जप्त किए है। जानकारी के अनुसार, चन्देरिया थानाधिकारी वृद्धिचंद ने मुखबीर की सूचना पर बडोदिया व बोरदा के बीच पारोली तिराहे पर बनाई यात्रियों के प्रतिक्षालय पर पहुंचे। जहां रतनलाल पिता नारायण गुजर निवासी पारोली पुलिस ने उसको पकड कर उसकी तलाशी ली तो उसकी जेब से पांच सौ रूपये के 22 व सौ रूपये के 18 नोट जिसमें अधिकांश नोट एक ही क्रमांक के पाए गए। पुलिस ने नोटो की क्रमांक चेक की तो 100 के 7 नोट जिनमें सीरियल नम्बर एस.डी.बी. 087745, 100 रूपयो के 4 नोट जिनमें सिरीयल नम्बर एस.डी.बी. 0877485, 100 रूपयो के 3 नोट जिनमे सीरियल नम्बर एस.डी.बी. 087777, 100 रूपयो के 2 नोट जिनमे सीरियल नम्बर 8 एफ.के. 938444, 100 रू के 1 नोट जिनमे सीरियल नम्बर 8 एफ.के.938488 पाए गए। 500 रूपयो के 7 नोट जिनके सिरियल न. 5ए.एच.906395, 500 रूपयो के 4 नोट जिनके सीरियल नम्बर 5ए.एच.906459, 500 रूपयो के 6 नोट जिनके सीरियल नम्बर 5बी.एच.201909, 500 रूपयो का एक नोट जिसके सीरियल नम्बर 8बी.एच.943959 पाए गए है। पुलिस ने 40 नोट जप्त कर कुल 12 हजार 800 रूपय के नकली नोट बरामद किए। इस सभी नोटो पर कागज चिकने थे और प्रिंटिंग के साथ ही इन नोटो में कई खामियां पाई गई। पुलिस ने रतनलाल गुजर को गिरफ्तार कर धारा धारा 489 ए.बी.सी.डी.भादस में प्ररकण पंजीबद्ध किया । अभियुक्त रतनलाल से पुलिस द्वारा गहनता से पुछताठ की जा रही है।