उदयपुर , 15 अगस्त आज़ादी दिवस के मोके पे ध्वजारोहण समारोह महाराणा भूपाल स्टेडियम में पुरे जोश से मनाया जायेगा , समारोह के मुख्य अतिथि जनजातीय विकास मंत्री महेंदाराजीत सिंह मालवीय होंगे वह सुबह 9 बजे ध्वजारोहण करेगे और 31 लोगो को प्रमाण पत्र दे कर सम्मानित करेगे ,
सम्मानित होने वालो में , 90 .77 अंक प्राप्त करने वाली संत तरेसा स्कुल की 12 वींकी छात्रा स्वाति जैन . 91 .54 अंक लेन वाली गुरु नानक स्कुल की प्राची गोयल , एवं 83 .31 अंक लाने वाली हर्षिता रजक ,राज्य मेरिट में आँठवा स्थान प्राप्त कर 95 .67 अंक लेन वाली रा.बा.उ.मा.वि. भूपालपुरा की लेखिका पालीवाल , दंसवा स्थान प्राप्त करने वाले गुरुनानक विद्धायालय के उत्कर्ष मेहता ,शुभम खंडेलवाल , और उ.मा.वि. कानोड़ के कुंवरपाल सिंह का सम्मान किया जायेगा,
अन्तर्राष्ट्रीय शंतरंज खिलाडी विकास साहु, राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान पर रहने पर ले. नगेन्द्र सिंह सोलंकी ,जिला ·लक्टर कार्यालय के वरिष्ट लिपिक नारायण लाल शर्मा, नर्स रूक्मणि परमार,कनिष्ट लिपिक संजीव दशोरा, जिला सांख्यिकीय अधिकारी सुरेश कुमार पोरवाल, सूचना सहायक अजय व्यास, संगणक लव कुमार पारीक, वरिष्ठ लिपिक मोहनलाल राजावत, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी गोपाल सिंह टांक, वन रक्षक तेजसिंह, हेल्पर कमर अहमद, क.लि दौलतसिंह, अध्यापिका उर्मिला जैन, शारिरीक शिक्षक भेरूसिंह राठौड, कन्या छात्रावास की कमला मीणा, पशुपालन विभाग के उप निदेशक डॉ. योगेश जोशी,पत्रकारिता क्षेत्र में दैनिक भास्कर के पुष्पेन्द्र सिंह सोलंकी , ईटीवी के भवंर सिंह चारण, इन न्यज के कुलदीप सिंह एवं पत्रकार जयप्रकाश माली, समाजसेवा क्षेत्र में मार्बल चित्रकार हनीफ एवं चिकित्सा क्षेत्र में डॉ. सौरव सिंह तथा निर्मल गांव में चयनित होने पर गोगुन्दा पंचायत समिति के चौरबावडी सरपंच को मुख्य अतिथि द्वारा प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया जाएगा ।