धामण्डी थाना पुलिस ने विक्रयशुदा जमीन को बेच कर २५ लाख की धोखाधडी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया।
प्रकरण के अनुसार गत दिनों मण्डी निवासी कन्हैयालाल वैष्णव ने बोरो को खैडा चित्तोगढ निवासी काशीराम पुत्र लखमा भील के नाम पर तीतरडी में जमीन खरीदी थी। उक्त जमीन को कन्हैयालाल वैष्णव पारव के अधार पर सेक्टर ११ निवासी हेमन्त गुप्ता को बेच दी। कुछ समय बाद इस सम्बन्ध में जांच पडता करने पर उक्त जमीन परसाद के लोगों की होने व पूर्व में विक्रय होने की जानकारी सामने आई इस पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर कांशीराम को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेजा। इस मामले में ७ आरोपियों की गिरफ्तारी बाकी है।
रिमाण्ड पर: झाडोल थाना पुलिस ने झाडोल निवासी पंकज जैन की बाइक चोरी करने के आरोपी निम्बाहेडा निवासी मोहम्मद यासीन पुत्र अब्दुल समद एवं खूशनूर पुत्र असदनूर को प्रोटक्शन वारंट जरिये स्थानिय जेल से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से दोनों को २७ सितंबर तक पुलिस रिमाण्ड पर भेजा।
जेल भेजा: हाथीपोल थाना पुलिस ने बाइक चोरी करने के आरोपी धाउजी की बाडी निवासी भूपेन्द्र सिंह पुत्र सोहनसिंह, पालवास निवासी महेन्द्र सिंह पुत्र ईश्वर सिंह,मजावडा निवासी हेमंत पुत्र मदन सालवी को प्रोटक्शन वारंट जरिये गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से तीनों को जेल भेज दिया।