उदयपुर, । भूपालपुरा स्थित महावीर भवन केशव धाम में महावीर युवा मंच की ओर से आयोजित समारोह का आयोजन किया गया। लोढा भाईपा संस्थान के अध्यक्ष अशोक लोढा ने बताया कि पुस्तक के लेखक गोपी लाल लोढा की उपस्थिति में धर्म ज्योति पुस्तक का विमोचन मंच के मुख्य संरक्षक प्रमोद सामर, अध्यक्ष नीरज सिघंवी, महामंत्री संजय नागौरी, टिम्बर एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेन्द्र लोढा जैन श्वेताम्बर महासभा के मंत्री कुलदीप नाहर,उद्योगपति मिश्रीलाल लोढा के हाथों किया गया।