उदयपुर। आर्य समाज हिरणमगरी द्वारा आयोजित अर्थववेद पारायण के एकादश की व्याख्या करते हुए आचार्य सोमदेव ने कहा कि समाज के संस्थापक महर्षि दयानंद सरस्वती ने स्वतंत्रता आंदोलन में अनेक देशभक्त क्रांतिकारियों को मातृभूमि के लिए जीवन की आहुति देने के लिए प्रेरित किया है। कार्यक्रम में प्रो.डॉ. भंवरलाल पोरवाल, प्रो. अमृतलाल तापडिय़ा, ललिता यदुवंशी और इंद्रदेव पीयूष ने भी अपने विचार प्रकट किए। संचालन भूपेंद्र शर्मा ने किया।
देशभक्ति की भावना सदैव जागृत रहे: आचार्य सोमदेव
Date: