घायल एम बी चिकित्सालय में भर्ती
घटनास्थल पर तनाव
उदयपुर, शुक्रवार को देवास परियोजना की डोडावली टनल शाफ्ट की लिफ्ट का रस्सा टूट जाने से एक श्रमिक की मृत्यु हो गयी और ११ जने घायल हो गए। सभी श्रमिक भोजनावकाश के बाद शिफ्ट बदली के समय टनल में कार्य के लिए लिफ्ट से उतर रहे थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देवास परियोजना के अंतर्गत डोडावली डाबरमाल स्थित टनल में दोपहर के भोजन के समय १२ मजदूर ४३ मीटर नीचे टनल में लिफ्ट के सहारे उतर रहे थे कि अचानक दस मीटर नीचे उतरते ही लिफ्ट का रस्सा टूट गया और लिप*ट में मौजूद १२ मजदूर तेजी से लिफ्ट सहित नीचे आ गिरे टनल का कार्य कर रही कोस्टल कम्पनी के असिस्टेंट मैनेजर राजीव गौतम के अनुसार तकनिकी खराबी की वजह से तेजी से लिफ्ट जमीन पर चली गई। ऑपरेटर द्वारा आपातकालिन ब्रेक लगाने पर भी लिफ्ट नहीं रूकी प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लिफ्ट पूरे वेग से नीचे गयी ओर जमीन से टकरा गयी। आस पास के गांव वाले दौ$ड कर बचाव के लिए आये और रस्से से नीचे उतरे तथा उन्हे टनल मतें मलबा ढोने वाले टाटा मोबाइल में डाल कर टनल के अगले छौर से बाहर निकाला। उदयपुर जनरल हॉस्पीटल में भर्ती कराया। मृतक में हरियाणा निवासी हरजेन्द्र ङ्क्षसह (५०) है। घायलों में नाना लाल (२४), पिता दल्ला गायरी निवासी गायरियावास गोराणा, सागर (२०) पिता वल्लन ठाकुर निवासी बिहार, प्रकाश (२५) पिता छोटु ङ्क्षसह, मोहन (३०) पिता लीलो माथुर झारखण्ड, मांगी लाल (२२) पिता कालु ङ्क्षसह नि.नांदेड, नाथु लाल (२५) पिता नाना गोमान निवासी करनाली डोडावली, धीरेन्द्र कुमार (३५) पिता नूर ङ्क्षसह निवासी उडीसा वीर ङ्क्षसह (३४) पिता मोहन ङ्क्षसह निवासी हिमाचल प्रदेश राम लाल (२३) पिता अमरा निवासी करनाली डोडावली व पोखर ङ्क्षसह (३०) नि.झारखण्ड सभी घायलों को अधिकतर पेरो में पे*क्चर हो गये है। घटना से स्थानिय ग्रामीण नाराज है जिससे स्थिति तनावपूर्ण है। उदयपुर से घटना स्थल पर पुलिस जाब्ता भेज दिया गया है। घायलों से पूछताछ के लिए हास्पीटल में आई.जी.टी.सी. डामोर पहुंचे जिन्होंने घटना की जानकारी ली।