उदयपुर। सोहराबुद्दीन फर्जी एनकांउटर में सीबीआई की ओर से शहर विधायक और विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया को आरोपी बनाने के विरोध में आज सुबह देलवाड़ा जैन सोसायटी की तरफ से अध्यक्ष वीरेन्द्र सिरोया के नेतृत्व में राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। सोसायटी के जनसंपर्क सचिव शांतिलाल सिरोया ने बताया कि कटारिया को इस मामले में सीबीआई द्वारा फर्जी रूप से फंसाया जा रहा है, जबकि कटारिया बिल्कुल बेगुनाह है। उन्होंने कहा कि सीबीआई के झूठ का पर्दा भी एक ना एक दिन उठ जाएगा। वहीं सोसायटी ने कटारिया को अंतरिम जमानत मिलने पर हर्ष व्यक्त किया है। इस दौरान सोसायटी के कार्यकर्ता और जैन समाज के प्रतिनिधि मौजूद थे।