उदयपुर, पिछले पांच दिनों पूर्व दिल्ली से लापता हुई तीन नाबालिग छात्राओं को पुलिस ने नाथद्वारा बस स्टेण्ड पर स्थित एक परिसर से बरामद किया। तीनों ही छात्राएं 9वीं कक्षा की है।
जानकारी के अनुसार गत 19 अप्रेल को दिल्ली के परसाद नगर इलाके से तीन छात्राएं घर से बिना बताए लापता हो गई थी। इस संबंध में छात्राओं के परिवारजनों द्वारा मामला दर्ज करवाया था। दिल्ली पुलिस को इन छात्राओं के नाथद्वारा में होने की पुष्टि होने पर एक दल कल रात नाथद्वारा पहुंचा। इन छात्राओं को नाथद्वारा बस स्टेण्ड पर एक परिसर से बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने अभी तक वस्तुस्थिति को स्पष्ट नहीं किया है। मिली जानकारी के अनुसार ये छात्राएं 16 से 17 साल की है एवं तीनों ही नाबालिग है। पुलिस ने बरामदगी के समय परिसर से कुछ युवकों को भी धरदबोचा था। जिन्हें पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया।
समाचार लिखे जाने तक लड़कियां नाथद्वारा थाने में ही थी जिसे दिल्ली पुलिस के हवाले करने की कार्यवाही की जा रही थी।