पीठ पर लगी गोली हुआ घायल
उदयपुर, । जमीन विवाद को लेकर बाइक सवार बदमाशों ने फायर कर कार में सवार युवक को घायल कर फरार हो गए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मंगलवार दोपहर शहर के सूरजपोल थानान्तर्गत सर्वऋतु विलास क्षेत्र मे बाइक सवार बदमाशों ने सर्वऋतु विलास क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने सर्वऋतु विलास निवासी संजय (४२) पुत्र ऊंकार लाल भण्डारी की कार पर फायर कर दिया जो उसके पीठ में लगा। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस ने संजय को उपचार के लिए एम बी चिकित्सालय में भर्ती कराया। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस महानिरीक्षक टी.सी.डामोर, जिला पुलिस अधीक्षक हरिप्रसाद शर्मा, अति.पुलिस अधीक्षक शहर तेजराज सिह, पुलिस उपअधीक्षक पश्चिम दयानंद सारण मय जाप्ता हास्पीटल पहुंच घटना की जानकारी ली। पूछताछ में संजय ने बताया कि दोपहर मे कार लेकर कृषि मण्डी स्थित दुकान से घर लौट रहा था घर से थोडी दूरी पर बाइक सवार बदमाशों ने २-३ फायर किये। हमले को देख कार लेकर सीधा सूरजपोल थाने पहुंचा। इस दौरान ३ बाइक पर सवार शकील मट्ठा, प्रवीण वैष्णव, वसीम सहित अन्य साथियों ने पिछा किया। इस पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। प्रांरभिक अनुसंधान में पता चला कि संजय ने बलिचा में जमीन खरीदी थी जिससे शकील, प्रवीण खरीदना चाहते थे। उक्त जमीन को नहीं देने पर आरोपियों ने हमला किया। पुलिस ने मौके से एक कारतूस का खोल एवं दो बुलेट कार से बरामद किये तथा एफएसएल टीम मौके पर पहुंच आवश्यक साक्ष्य जुटाए। संजय भण्डारी पूर्व मण्डल महामंत्री एवं नगर परिषद की पूर्व पार्षद व उद्यान समिति अध्यक्ष लता भण्डारी का पति है। हमले की सूचना मिलने पर भाजपा शहर जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट, प्रदेश मंत्री प्रमोद सामर, सभापति रजनी डांगी, पार्षद दुर्गेश सुखवाल, भाजपा नेता अजयपाल सिह, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष जिनेन्द्र शास्त्री सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने चिकित्सालय पहुंच घटना की जानकारी लेकर घटना की निंदा करते हुए प्रशासन से हमलावरों के खिलाफ कडी कार्यवाही करने की मांग की। भाजपा मीडिया प्रभारी चंचल अग्रवाल ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि पूर्व मण्डल महामंत्री पर प्राणघातक हमला करने की घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए शहर मे बढती अपराधिक गतिविधियों शहर के लिए ठीक नहीं बताया। घटना को लेकर पूर्व गृहमंत्री एवं शहर विधायक गुलाब चंद कटारिया ने पुलिस प्रशासन से जानकारी ली। जमीन विवाद को लेकर भाजपा नेता प्राणघातक हमला करने की दूसरी घटना हो चुकी है। इससे पूर्व शहर जिला मंत्री शिव पार्क कालोनी निवासी मोती लाल डांगी पर फायर हुआ था जिसमें वे बाल बाल बच गये थे।