एमबी अस्पताल में कुल २३ दवा वितरण केंद्र है। इनमें से १५ दवा वितरण केंद्र एमबी अस्पताल के परिसर में हैं जो कि आउटडोर दवा वितरण सेंटर की श्रेणी में आते हैं। वहीं इनडोर दवा वितरण सेंटर की संख्या आठ है। जिनमें से चार इनडोर निशुल्क दवा वितरण केंद्रों पर २४ घंटे निशुल्क दवाएं दी जाती है, लेकिन यहां पर सिर्फ अस्पताल में भर्ती मराजों को ही निशुल्क दवाएं दी जाती है।
आदेशों की अवहेलना : सरकार ने प्रतिदिन २५०० से अधिक मरीजों की आवक वाले बड़े अस्पतालों में एक या दो निशुल्क दवा वितरण केंद्र २४ घंटे खोलने के आदेश दिए थे। एमबी अस्पताल दक्षिणी राजस्थान का सबसे बड़ा अस्पताल है और रोगियों की आवक भी भारी संख्या में होती है, लेकिन यहां पर २४ घंटे दवा वितरण केंद्र नहीं खुले रहते हैं। अस्पताल प्रशासन कभी फार्मासिस्ट की कमी, तो कभी अन्य बहाने बनाकर २४ घंटे निशुल्क दवा वितरण केंद्र खोलने से कन्नी काटता रहा है।
भटकते हैं रोगी
उदयपुर का एमबी चिकित्सालय संभाग का सबसे बड़ा अस्पताल है। यहां पर आउटडोर के बंद होने के बाद भी मरीजों के आने का सिलसिला बना रहता है। ये मरीज आपातकाल में रोगी पर्ची कटवाकर यहां पर डाक्टरों को दिखाते हैं। डाक्टर मरीजों को जो दवाइयां लिखते हैं, जो निशुल्क दवा वितरण केंद्रों से लेनी होती है, लेकिन वितरण केंद्रों के चार बजे बंद होने के साथ ही मरीजों को अस्पताल के बाहर से दवाइयां लानी पड़ती है।