उदयपुर, शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में तीन युवकों ने अज्ञात चोर के खिलाफ कमरे से लैपटॉप व मोबाईल चोरी करने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार विशाल पुत्र राजवीर सिंह निवासी गंगाविहार दिल्ली हाल पीपली चौक युनिवरसिटी रोड ने मामला दर्ज करवाया वह अपने साथ हरिश आसेरी जुलाई माह में खाना खाने गया था पुन: आने पर कमरे का ताला टूटा था और दोनों के लैपटॉप गायब मिले। इसी तरह भैरूलाल उर्फ़ अजय पाटीदार पुत्र कैलाश चन्द्र पाटीदार निवासी पाटीदार पोल डबोक हाल वर्धमान नगर उत्तरी सुंदरवास ने मामला दर्ज करवाया कि जुलाई माह में सेक्टर ८ स्थित एक कंपनी में साक्षात्कार देने के लिए गया था पुन: आने पर कमरे का ताला टूटा हुआ था और लैपटॉप गायब था। इसी तरह पेमाराम पुत्र पेमाराम जाट निवासी निमडी चन्दावत नागौर हाल झरनों की सराय जिंक कॉम्पलेक्स देबारी ने मामला दर्ज करवाया कि वह मई माह में अपने साथी के साथ श्रवणराज जाखड के साथ परीक्षा देने के लिए गया पुन: आने पर दोनों के लैपटॉप और मोबाईल गायब मिले। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि प्रतापनगर थाना पुलिस द्वारा हाल ही में गिरिराज पुत्र रामेश्वरलाल जोशी निवासी जेतारण पाली हाल प्रतापनगर को दर्जनों लैपटॉप और गैस की टंकियों के साथ गिरप*तार किया था, जिसके बाद से ही लगातार मामले दर्ज हो रहे है।