राजसमंद, जिले के देवगढ थाना क्षेत्र के कीटो का बाडिया, नारायणजी का बीडा एवं चरडियो का बाडिया गांव में सोमवार सुबह एक भालु के घुस आने से ग्रामीण भयाक्रांत हो गए। भालु ने तीनों गांवों में आतंक मचाते हुए दो वृद्घा सहित चार लोगों को जख्मी कर दिया। वहीं मवेशियों के भी पीछे दौड कर एक बकरे को घायल कर दिया।
सूचना के अनुसार सुबह करीब छह बजे नारायणजी का बीडा गांव में घुस आया और वहां से गुजर रही धापू देवी पत्नी गोपाराम पर हमला कर दिया। हमले से धापू का कंधा बुरी तरह से जख्मी हो गया। धापू देवी के चीखने पर अन्य लोग मौके पर पहुंचे इसी बीच भालु मौके से भाग छूटा। बाद में भालु ने कीटो का बाडिया मार्ग पर नैनसिंह की बायें पैर को चबा डाला और वहां से भाग छूटा। भालु ने चरेडियो का बाडिया गांव में नौलसिंह तथा उमी कुंवर पर भी हमला किया जिससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। भालु द्वारा एक के बाद एक व्यक्ति को घायल करने की घटना पर ग्रामीण भयाक्रांत हो गए और भालु की तलाश में निकल पडे। बताया गया बाद में भालु चरडियो का बाडिया गांव में एक मकान में घुस गया और बकरे पर हमला कर उसे घायल कर दिया। वहीं चरागाह की ओर जा रही गायों के पीछे भी दौडा लेकिन वह किसी भी मवेशी को नुकसान नहीं पहुंचाया पाया। बाद में वह जंगल क्षेत्र की ओर निकल गया। इधर सूचना मिलने पर आपातकालीन सेवा १०.८ के चिकित्साकर्मी व पायलेट मौके पर पहुंचे और घायलों को देवगढ चिकित्सालय पहुंचाया। वहीं वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और भालु के फुटमार्क के आधार पर उसकी तलाश शुरू कर दी।