उदयपुर , नए साल पर जहाँ हर जगह डी जे संगीत और मस्ती का धूम धडाका था वही लेक पैलेस ने अपने मेहमानों को नए साल की रात रोयल कार्निवाल का एक नया तोहफा दिया ,
लेक पैलेस को किसी रजवाड़े तरह सजाया गया |
झंकार में मेहमानों के लिए राजस्थानी साफा और चुनरी का इंतजाम किया था जहा सभी मेहमान राजस्थानी सफा बंधे नज़र आये और महिलाये राजस्थानी चुनरी बांधे नज़र आई |
तो सज्जन टेरेस पर लोक नृत्य का आयोजन किया था जहा महमान लोक कलाकारों के साथ नृत्य में दुबे नज़र आये , मेवाड़ टेरेस पर रजा महारानी हाट बाज़ार का इंतज़ाम था जहा कही जादू गर की कलाकारी तो कही चूड़ी बेचने वाली खी खिलखिलाहट नज़र आई |
वही लिली पोंड पर कालबेलिया नृत्य का आयोजन किया गया |
और आखिर में भव्य आतिश बजी का नज़ारा देखने को मिला