तनाव फिर शांति (बांसवाडा)

Date:

 

उदयपुर . आज बांसवाडा में सूरजपोल क्षेत्र स्थित कुम्हारवाडा में एक गणेश प्रतिमा खंडित होने से मामला गरमा गया ,

 

सुबह क्षेत्र के लोग जब गणेश प्रतिमा की पूजा करने के लिए गए तो देखा की गणेश की प्रतिमा खण्डित हे जिसके सूंड और एक पैर टुटा हुआ हे , धीरे धीरे ये बात सारे शहर में फेल गयी और लोग वहां एकत्र होगये और नारे बजी करने लगे और फिर गणेश की प्रतिमा को जुलुस के रूप में गाँधी मूर्ति लाकर मानव श्रंखला बना रास्ता जाम करदिया बाद में वही पूर्व राज्य मंत्री भवानी जोशी , भाजपा नेता हकरू मईडा , और महंत राम स्वरूप महारज भी मोके पर पहुच गए, और बांसवाडा बन्द का आव्हान करने लगे , इन्होने निर्णय लिया की जब तक दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता तब तक धरना जारी रहेगा ,पुलिस ने मामले की गंभीरता देखते हुए भारी पुलिस बल तेनात करदिया.

 

इसी बिच मानव श्रंखला के दोरान एक मोटरसाइकल पर तिन युवक वहां से गुजर रहे तो उनके साथ मारपीट की गयी और इस के बाद तिन दुकानदारों से मारपीट और लुटपाट कीगई जिसकी बाद में पुलिस में ऍफ़.आई.आर. दर्ज करा दी , और ये ऍफ़.आई.आर. आन्दोलन कारियों पर प्रभावी रही .बाद में जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक धरनार्थियों के पास पहुचे और समझाइश कर जल्द ही कार्यवाही करने का आश्वाशन दिया , उसके बाद गणेश प्रतिमा को डायलाब तालाब ले जा कर विसर्जित करदिया ,

इस मामले में शाम को अंजुमन सदर हुसैन खान ने प्रेस वार्ता बुलाई और कहा की सभी को त्यौहार शांति पूर्ण तरीके से मानना चाहिए , और गणेश प्रतिमा के खंडित होने की कड़ी भर्त्सना करते हुए कहा की असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए , उन्होंने धरने के दोरान तीन छात्रों के साथ हुई मारपीट की घटना और दुकानों में हुई लूटपाट , मारपीट की घटना के आरोपियों को भी गिरफ्तार करने की मांग की , इस अवसर पर नायब सदर गुलाम मोहम्मद ,जनरल से. सोहराब खान , तालीम से. शाफिउर्रेह्मान , नपा उपाध्यक्ष अमजद हुसेन , नवाब खान फोजदार आदि मोजूद थे

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related