उदयपुर, मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय के केन्द्रीय छात्र संघ चुनाव एवं संगठक महाविद्यालय के छात्र संघ चुनाव मे आज नामांकन वापसी के बाद अंतिम सूचि प्रकाशन के साथ ही केन्द्रीय छात्र संघ चतुर्थ कोणिय होगा।
मोहनलाल सुखाडिया विवि केन्द्रीय छात्र संघ व चारों संघटक कालेजों की अंतिम वैध सूचि जारी की गयी केन्द्रीय छात्र संघ के अध्यक्ष पद पर अजितेश राय (डीएसएस), गजेन्द्र ङ्क्षसह राणा एनएसयूआई, पंकज बोराणा एबीवीपी, तथा दीपक शर्मा छात्र संघर्ष समिति, चुनाव लडेगें। उपाध्यक्ष पद पर प्रवीण ङ्क्षसह आसोलिया, मुकेश कुमार गुर्जर,दीपक कुमार वैष्णव व सोमेश्वर गरासिया चुनाव लडेगें। महासचिव पद के पांच उम्मीदवार है अंकुर जैन,ईश्वर ङ्क्षसह जोधा, मनोहर ङ्क्षसह चौहान, देवेन्द्र मीणा और राकेश नाथ। संयुत्त* सचिव पद के लिए कृतिका सिघंवी, चांदनी गौ$ड निशान्त बाग$डी है। विश्वविद्यालय प्रतिनिधि में आर्टस कालेज से ९ साईंस से ९, कामर्स से १३ व लॉ कालेज से १० उम्मीदवार मैदान में है।
साथ ही चारों संघटक कॉलेज मे से आर्टस कालेज में अध्यक्ष पद पर दिनेश भोई, प्रेम खराडी व भावना मीणा है। उपाध्यक्ष पद के लिए गोविन्द गुर्जर,राजेन्द्र सालवी, ललित मेघवाल व सतीश मेवा$डा मैदान में हे। महासचिव पद के लिए ५ उम्मीदवार व संयुत्त* सचिव पद के लिए २ उम्मीदवार आमने सामने है। साईन्स कालेज में अध्यक्ष पद के लिए भूपेन्द्र मेघवाल, महिपाल ङ्क्षसह राठौड व हिमांशु आमेटा खडे है तथा उपाध्यक्ष पद के लिए तीन उम्मीदवार महासचिव व संयुत्त* सचिव के लिए दो दो उम्मीदवार खडे है। वाणिज्य महाविद्यालय मे अध्यक्ष पद के लिए करणदीप ङ्क्षसह चौहान, जीतेन्द्र ङ्क्षसह शत्त*ावत व वैभव सेन मुकाबले में है तथा उपाध्यक्ष के लिए चार महासचिव व संयुत्त* सचिव के लिए दो दो उम्मीदवार खडे है लॉ कालेज में अध्यक्ष पद के लिए कुशल परमार व पंकज परिहार आमने सामने है तथा उपाध्यक्ष अरविन्द ङ्क्षसह चौहान ही है तथा महासचिव के लिए लादु नाथ व सौरव शर्मा लडेगें तो संयुत्त* सचिव के लिए राहुल जैन के सामने कोई भी मैदान में नहीं है।
गुरू नानक कन्या महाविद्यालय में छह पदों क लिए होने वाले चुनाव हेतु १५ प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। क्रीडा सचिव पद पर महक सनाढय को निर्विरोध घोषित किया गया अध्यक्ष पद पर तीन प्रत्याशियों के बीच सीधा मुकाबला है। बुधवार को प्रत्याशी विचार अभिव्यत्ति* कार्यक्रम होगा। छात्रा संध पदामर्शदाता अनिल चतुर्वेदी ने बताया कि मंगलवार को सवेरे ११ बजे तक ९ प्रत्याशियों ने विभिन्न पदों हेतु नामांकन दाखिल किए जबक सोमवार को छह प्रत्याशियों ने प*ार्म जमा कराए। नामांकन पत्रों की जांच समिति सदस्य अनिता चौबीसा, डा.अनिता पालीवाल, व डा.मीनल कोठारी ने किए। जांच के बाद वैद्य प्रत्याशियो की सूची जारी की गई। अध्यख पद हेतु जपेश्वरी असारसा, रेणुका पटेल व वर्षा जैन, महासचिव हेतु तुलिका बक्षी,विजय लक्ष्मी लौहार व लक्षिता कच्छावा,उपाध्यक्ष हेतु प्रियंका मालवीय व हरप्रीत कौर, सांस्कृतिक सचिव हेतु जया पालीवाल पू*ल सोनी व भाग्य श्री पंचाल, वित्त सचिव हेतु भाग्य श्री संतवानी, भावना मेनारिया व विनिता मीणा के बीच चुनाव होगा। क्रीडा सचिव हेतु महक का एक मात्र नामांकन होने से निर्विरोध निर्वाचित हुई।