उदयपुर, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर के डॉ. एस. के. शर्मा, उपनिदेशक अनुसंधान को राष्ट्रीय स्तर पर शुष्क कृषि‘ में उत्कृष्ट अनुसंधान एवं तकनीकी प्रसार के लिए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली द्वारा वसन्त राव नाइक अवार्ड से सम्मानित किया गया हैं। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली के ८४ वें स्थापना दिवस पर आयोजित सम्मान समारोह में डॉ. शर्मा को यह प्रशस्ति पत्र, प्रमाण पत्र एवं एक लाख रूपये केन्द्रीय कृषि मंत्री, भारत सरकार द्वारा प्रदान किये गये। अखिल भारतीय शुष्क कृषि समन्वित अनुसंधान परियोजना के तहत वर्ष २००५ से २०१०-११ के दौरान भीलवा$डा जिले में बारानी क्षैत्रों में फसल उत्पादकता, जल संरक्षण, सामुदायिक बीज उत्पादन, उन्नत चारा प्रबन्धन, तालाब की मिट्टी का जल उत्पादकता ब$ढाने में उपयोग तथा परिवार की आवश्यकता पूर्ति करने वाले समन्वित एवं सूक्ष्म कृषि पद्घति मॉडलों को विकसित करना, सूखे के तहत आकस्मिक फसल प्रबन्धन आदि कार्य किये। डॉ. शर्मा के अनुसंधान कार्यो को राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत किसानों की आजीविका ब$ढाने के लिए अलग-अलग मॉडल के रूप में अपनाया गया हैं।
डॉ. एस. के. शर्मा को राष्ट्रीय सम्मान
Date: