रोडवेज बस लूट की वारदात से पुलिस सकते में
लुटेरो का सुराग मिला
उदयपुर, सायरा थानान्तर्गत रणकपुर घाटे में रोडवेज बस को रोक चालक खलासी व यात्रियों के साथ मारपीट कर लूट की वारदात करने के आरोपियों के पुलिस को सुराग हाथ लगे है। प्रकरण के अनुसार सोमवार को जोधपुर से आ रही रोडवेज बस को रणकपुर घाटे में पहाडी में छिपे बदमाशों ने पत्थरबाजी कर चालक सुरेन्द्र चौधरी एवं परिचालक दशरथ ङ्क्षसह के साथ मारपीट करने व बस में सवार ११ यात्रियों से करीब १० हजार रूपये की नकदी व ४ मोबाइल लूट की वारदात में पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे है। प्रांरभिक पूछताछ में २०-२२ वर्षीय करीब १०-१२ बदमाश पत्थरबाजी करने एवं लूट के दौरान स्थानिय भाषा का प्रयोग करने की जानकारी सामने आई है। घटना के बाद घायल चालक व खलासी एवं यात्रियों से की गई पूछताछ के आधार पर अति.पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू राम रावत, पुलिस उपअधीक्षक गिर्वा उताउर्रहमान, सायरा थानाधिकारी गजेन्द्र ङ्क्षसह, सादडी थाना क्षेत्र के करीब डेढ सौ जवान घटना के बाद से रणकपुर एवं आस पास के क्षेत्र में नाकाबंदी कर सघन तलाशी शुरू कर दिया है। बदमाशों के पकडे जाने की संभावना जताई जा रही है।