उदयपुर। सोनी टीवी पर सप्ताह में चार दिन 10 बजे दिखाए जा रहे धारावाहिक महाराणा प्रताप में एक अद्भुत दृश्य दिखाया गया, जिसमें किशोरवय प्रताप नाच रहे थे। सीरियल के निर्माता ने प्रताप से काफी देर तक ठुमके लगवाए।
सोमवार रात दिखाए गए इस एपीसोड में प्रात:स्मरणीय महाराणा प्रताप को ठुमके लगाते देखकर उनके प्रति श्रद्धा रखने वालों ने अपना सिर पीट लिया। इस बारे में राजघराने के उत्तराधिकारी महेन्द्रसिंह क्रमेवाड़ञ्ज से बातचीत की गई तो उनका कहना था कि वे सीरियल नहीं देखते, जबकि सिटी पैलेस में रहने वाले इस बारे में बात ही नहीं करना चाहते।
इधर सीरियल के बढ़ते विरोध को देखते हुए निर्माता ने टीवी पर स्क्रॉल पट्टी चलवाई है, जिसमें बताया गया है कि यह धारावाहिक दंत कथाओं पर आधारित है। ऐसा करके उसने कानूनी कार्रवाई से बचाव का एक रास्ता निकाला है। हालांकि यह अलग बात हैं कि कानून में किसी भी इतिहास पुरूष को दंत कथाओं की आड़ में अपमानित करनेे की छूट नहीं है।
ठुमके लगाते महाराणा प्रताप!
Date: