उदयपुर 14 mm बारिश हुई
उदयपुर, मानसून पूर्व की झमाझम बारिश से पिछले दिनों से बढ रही उसम से कुछ राहत हुई रूकरूक कर आई बारिश दो घंटे तक चली।
पिछले तीन चार दिनों से छुटपुट बारिश के बाद उसम बढती जा रही थी सुबह बादलों भरा धुप छांव का मौसम होता और गर्मी के साथ उमस बैचेनी बढाती रहती शाम होते होते १०-१५ मिनट की बारिश और उमस बढा देती तो मौसम में ठण्डक होने के बजाय उमस से बैचेनी बढती जा रही थी। आज भी सुबह से गर्मी तेज थी और आसमान में छुटपुट बादल जमा थे १२ बजते तो आसमान को बादलो ने घेर लिया और बुंदाबांदी शुरू हो गयी। साढे बारह बजे से तेज बारिश शुरू हुई जो ढाई बजे तक चलती रही बीच बीच में कुछ देर के लिए रूकी लेकिन पि*र से शुरू हो गयी। शहर के मुख्य मार्ग सूरजपोल, बापू बाजार, अश्विनी बाजार, टाउनहाल आदि मार्गो पर पानी भर गया।
लोगों ने २ घंटे की लगातार हुई बारिश की वजह से गर्मी से राहत की सांस ली कुछ उमस कम हुई। बारिश के चलते जहां पैदल चलने वाले और दुपहिया वाहनधारियों को रूक कर इंतजार करना पडा तो कई युवाओं ने भीगने का मजा लेते हुए प*तहसागर की ओर चल दिए।