उदयपुर, अपने परिजनों के साथ दिपावली मनाने जा रहे एक परिवार के मुखिया की ट्रेन से फिसलकर ट्रेक पर गिर ट्रेन की चपेट में आने से मृत्यु हो गई।
शनिवार रात बिहार के समस्तीपुर का निवासी रामप्रवेश सहाली (५५) अपने परिवार और दामाद के साथ ११.३० पर ग्वालियर एक्सप्रेस में राणा प्रताननगर स्टेशन से सवार हुआ त्यौहारों के चलते बोगी में काफी भीड थी रामप्रवेश दरवाजे पर ही खडा हो गया रेल चलते ही चढने वालों की धक्का मुक्की से रामप्रवेश फिसल कर रेल्वे ट्रेक के बीच जा गिरा ओर ट्रेन उसके पैर अलग करते हुए आगे बढ गयी। राम प्रवेश २०मिनट तक अंधेरे में पडा कराहता रहा। लेकिन किसी का ध्यान नहीं गया। अपनी बहन को छोडने आये राकेश जैन ने उसकी आवाज सुनी और वहां पहुंचा वह दौडता हुआ जीआरपी थाने गया व सूचना दी लेकिन वहां उसे दूत्कार कर भगा दिया। तब उसने १०८ को फ़ोन किया व रामप्रवेश को अस्पताल पहुंचाया जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। डाक्टरों के अनुसार समय पर ईलाज मिल जाता तो रामप्रवेश बच जाता।