हुआ नियमों का उल्लंघन
उदयपुर, । काइन हाउस के लिए सूखे घास के टेण्डर निरस्ती की मांग को लेकर ठेकेदारों ने कमीश्नर के नाम एओ को ज्ञापन सौंपा।
सूत्रों के अनुसार शुक्रवार को नगर परिषद की ओर से धोल की पाटी स्थित काइन हाउस में सूखे घास के लिए आमंत्रित निविदा अपरान्ह ३ बजे खोली गई। इस दौरान काइन हाउस प्रभारी देवेन्द्र जैन ने ठेकेदारों को बताए बिना टेण्डर लिफाफे खोले। इस दौरान वहां मौजूद ठेकेदार दिनेश दवे, पंकज पालीवाल, निभ्रय सिंह, विनोद ने जिम्मेदार अधिकारी पर टेण्डर प्रक्रिया का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए कमीश्नर क नाम लेखाकार को ज्ञापन देकर टेण्डर निरस्त करने की मांग की। नगर परिषद की ओर से निविदा जारी करने पर ७ ठेकेदारों ने आवेदन कर शुक्रवार दोपहर डेढ बजे तक फार्म जमा करवाये। ३ बजे ठेकेदारों की मौजूदगी में टेण्डर लिफाफे खोले जाने थे लेकिन काइन हाउस प्रभारी एवंबाबू ने किसी को सूचना दिये बिना टेण्डर खोलना शुरू किया। इसका पता चलने पर ५ टेण्डर खोले जा चुके थे। इस पर वहां मौजूद ठेकेदारों ने प्रक्रिया निरस्त करने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया।