उदयपुर, । सर्दियों की छुट्टियों के चलेत इन दिनों झीलों की नगरी मे पर्यटकों की बहार आई हुई है। शहर के सभी पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की भारी भीड लगी रही।
नये साला का जश्न खत्म होते ही शहर में पर्यटकों की भीड में वृद्घि हुई है। सर्दियों की छुट्टियों के चलते गुजराती पर्यटक ब$डी संख्या में आ रहे है। सुबह से ही प*तहसागर पर बोटिंग और नेहरू गार्डन जाने के लिये पर्यटकों की कतारें लगी हुई थी। झीलें लबालब होने से बोटिंग और स्पीड बोट के रोमांच के लिये पर्यटकों में खासा उत्साह रहा। वहीं सहेलियों की बा$डी में भी सुबह से पर्यटकों की आवाजाही रही जो देर शाम तक चलती रही।
दूधतलाई स्थित रोप-वे पर तो यह आलम था कि पर्यटकों ने तीन-तीन घंटे लाईन में ख$डे रहकर अपने बारी का इंतजार किया। वहीं जगदीश चौक क्षेत्र में पर्यटक वाहनों की वजह से जाम लगता रहा और सिटी पैलेस में भी खासी भीड रही।दिल्ली और यूपी में शीतकालीन अवकाश सोमवार से शुरू हुए है इसलिये शहर में आने वाले हप*ते में और अधिक पर्यटकों के आने की संभावना है।