उदयपुर, भाजपा जिला महामंत्री मोती लाल डांगी पर हुए हमले के विरोध में हमलावरों की शीघ्र गिरप*तारी के लिए युवा मोर्चा के कार्यकर्ता कलेक्ट्री पहुंंचे जहां पुलिस से झडप के बाद परिसर में ही घंटे भर तक धरना व नारेबाजी की।
मोती लाल डांगी के हमलावरों की गिरप*तारी की मांग का ज्ञापन देने पहुंचे युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को कलेक्ट्री में एक घंटे तक इंतजार के बाद भी कोई अधिकारी नहीं मिला। कलेक्टर हेमन्त गेरा के नहीं मिलने पर अन्य अधिकारी को ज्ञापन देने पहंूचे लेकिन अतिरित्त* जिला कलेक्टर भी छुट्टी पर थे। एडीएम प्रशासन भी उपस्थित नहीं थे। इस पर युवा मोर्चा ने कलेक्ट्री परिसर में ही नारेबाजी शुरू कर दी। डिप्टी अनन्त कुमार से युवा मोर्चा अध्यक्ष जिनेन्द्र शास्त्री को काप*ी बहस हुई और शास्त्री कार्यकर्ताओं सहित कलेक्ट्री परिसर के गार्डन में धरना लगा कर बेठ गये काप*ी देर बाद जब कोई अधिकारी उपलब्ध नहीं हुआ तो युवा मोर्चा ने प्रशिक्षु आईपीएस राजीव पचार को ज्ञापन दिया और ७ दिन का अल्टीमेटम दिया कि यदि ७ दिन में हमलावर गिरप*तार नहीं हुए तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।