उदयपुर, जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के जन शिक्षण विस्तार निदेशालय के अंतर्गत संचालित आदिवासी भारतीय सामुदायिक केन्द्र खरपीणा में सैंक$डों की संख्या में आदिवासी महिलाओं को प्रजनन स्वास्थ्य से जु$डी सावधानियां बताई गई। इस अवसर पर महिलाओं को गर्भावस्था में होने वाले संक्रमण और उसके प्रति रखी जाने वाली सावधानियों से अवगत करवाया गया। महिलाओं ने भी इस दौरान विभिन्न प्रश्न पूछकर अपने जिज्ञासाओं को शांत किया।