उदयपुर, शनिवार को सम्पन्न हवाई अड्डा सलाहकार समिति की बैठक में जयपुर की उडाने बंद होने पर चित्तौड की सांसद ने खासी नाराजगी जताई।
एयरपोर्ट डायरेक्टर ओएसडी विजय दाहीमा ने बताया कि हवाई अड्डा सलाहकार समिति की बैठक में चित्तौड की सांसद गिरिजा व्यास ने किंग फिशर व जेट एयरवेज जयपुरकी उडाने बंद होने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि इसकी वजह से पर्यटकों को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है।उन्होंने कहा कि उदयपुर में खासकर शरद ऋतु में विदेशी मेहमानों का सीजन होता है और विदेशी यात्री काफी संख्या में जयपुर उदयपुर के बीच हवाई यात्रा करते है। ऐसे में जयपुर की उडाने बंद होना पर्यटन के हिसाब से सही नहीं है।
दाहीमा ने बताया कि बेठक के दौरान डबोक व एयरपोर्ट के बीच लाईट व्यवस्था सहीं नहीं होने पर भी चर्चा की तथा एयरपोर्ट के विस्तार व जमीन अवाप्ति पर भी विचार किया गया।