उदयपुर, जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग द्वारा जनजाति के प्रतिभावान खिलाडी बालक-बालिकाओं को उपयुक्त अवसर मिले इस दृष्टि से जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग मंत्री महेन्दजीत सिंह मालविया की अभिशंषा पर प्रोत्साहन स्वरूप नकद राशि पुरस्कार में देने के लिए २.५० लाख रुपये स्वीकृत किए गए है।
जनजाति क्षेत्रीय विकास आयुक्त डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि प्रोत्साहन राशि योजना से बांसवाडा ,डूंगरपुर, उदयपुर, प्रतापगढ, आबूरोड(सिरोही) जिलों के जनजाति खिलाडियों को अन्तराष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल प्राप्त करने पर ५० हजार,सिल्वर मेडल प्राप्त करने पर ३० हजार तथा ब्रोन्ज मेडल प्राप्त करने पर २०हजार रुपये के नकद पुरस्कार दिए जाएंगे । इसी प्रकार राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल प्राप्त करने पर २५ हजार, सिल्वर मेडल पर १० हजार एवं ब्रोंज मेडल पर ५ हजार रुपये नकद पुरस्कार राशि प्रदान कि जाएगी।
उन्होंने बताया कि उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडी अपने आवेदन मय प्रमाण पत्रों की फोटो प्रतियों के साथ अपने-अपने जिले के परियोजना अधिकारी जनजाति विभाग एवं आयुक्त कार्यालय में खेल प्रकोष्ठ अधिकारी को प्रस्तुत कर सकते हैं।