उदयपुर, शहर के सूरजपोल थाना क्षेत्र में व्यक्ति ने अपने पार्टनर और एक अन्य युवक के खिलाफ चैक के दुरूपयोग का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मांगीलाल पुत्र शिवलाल जैन निवासी हिरणमगरी ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी और एक साथी चन्द्रप्रकाश के साथ मिलकर पार्टनर शिप में आदिनाथ फर्म लगाई थी। पार्टनरशिप के दौरान उसने अपने हस्ताक्षर युक्त चैक को अमल का कांटा स्थित अपने कार्यालय में रखे हुए थे। दोनों के बीच मनमुटाव होने के कारण आरोपी चन्द्रप्रकाश् ने उसके हस्ताक्षर युक्त चैक में ८ लाख रूपए की रकम भरकर महेन्द्र पुत्र पुखराज जैन निवासी गोरेगांव मुम्बई को भेजकर माल मंगवा लिया। महेन्द्र ने मुम्बई में इन चैकों को बैंक में डाला और अनादरित करवाकर चैक अनादरण का नोटिस भिजवा दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।