उदयपुर, चेम्बर ऑफ कॉमर्स की नवीन कार्यकारिणी की प्रथम बेठक में भावी कार्यक्रमों के लिये विभिन्न समितियों का गठन किया गया।
महामंत्री किरणचन्द लसोड ने बताया कि चेम्बर ऑफ कॉमर्स की प्रथम कार्यकारिणी की बैठक में अध्यक्षता पारस सिंंघवी द्वारा विभिन्न समितियों का गठन किया गया जिसमें सेक्टर १४ में बनने वाले बहुउद्देश्यीय चेम्बर भवन के लिये निर्माण समिति का गठन किया गया। इसके अलावा अर्थ संग्रहण समिति, चेम्बर की वन भ्रमण समिति, संविधान संशोधन समिति, दूरभाष एवं सूचना समिति का गठन किया। बैठक में नये व्यापारिक संगठन में मेवा$ड मोटर्स लिंक रो$ड व्यापारी एसोसिएशन, उदयपुर बिल्ड एसोसिएशन, विवेकानंद व्यापार मण्डल, उदयपुर ऑप्टिकल एसोसिएशन एवं सूरजपोल चौराहा व्यापार मण्डल को चेम्बर की सदस्यता देने पर सहमति दी गई।