उदयपुर, शहर के बोहरा गणेश क्षैत्र में टहलने निकली वृद्घा के गले से बाइक सवार बदमाश दो तोला सोने की चेन छिन ले गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार विनायक नगर बोहरा गणेश निवासी पुष्पलता पत्नी तेजसिंह तरूण (सावनसुखा) शुक्रवार सवेरे घर से बाहर निकल कर टहल रही थी। इस दोरान बोहरा गणेश की तरप* से आये एक बाइक पर सवार दो बदमाश में से पिछे बैठे बदमाश ने गले पर झपट्टा मार कर दो तोला सोने की चेन छिन ले गये। इसका पता चलने पर प्रताप नगर थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश के लिए नाकाबंदी कराई। काली बाइक पर सवार बदमाश काली शर्ट पहने था।