उदयपुर में बारिश तो रुक गयी हे लेकिन पिछले दिनों हुई बारिश की वजह से जलाशयों में पानी की आवक बराबर बनी हुई हे , और उदयपुर की झीलों की लाइफ लाइन कहे जाने वाले देवास के गेट खुल जाने से बहते पानी और हरीभरी पहाडियों की खूबसूरती देखते बनती हे कही झरनों की तरह तो कही पहाड़ो के आस पास बलखाती हुई जलराशि शहर वासियों ध्यान अपनी ओर खिंच रही हे , हर जगह पिकनिक की पार्टिया होती हुई दिखती हे ,
देवास के गेट खोलने से शहर की खुबसूरत झील पिछोला में पानी की बराबर आवक बनी हुई हे और इसका लेवल 7 इंच बढ गया हे अब पिछोला का जलस्तर 7 फिट 7 इंच हो गया हे ,