उदयपुर। इनरव्हील क्लब एवं विज्ञान समिति के संयुक्त तत्वावधान में चंदेसरा, घणोली एवं देबारी गांव की 30 ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार के लिए कशीदा, पेचवर्क आदि कार्य इनरव्हील की शिल्पा खमेसरा ने प्रायोगिक तरीके से सिखाया।
इससे पूर्व प्रकाश तातेड़ ने महिलाओं से उदयपुर शहर के पर्यटक स्थलों की जानकारी संबंधी प्रश्नोत्तर जाने पर सही उत्तर देने वाली महिलाओं को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर विज्ञान समिति के अध्यक्ष डॉ. केएल कोठारी, इनरव्हील अध्यक्ष शकुन्तला धाकड़, पुष्पा कोठारी, सुंदरी छतवानी, सुशीला अग्रवाल एवं मंजुला शर्मा उपस्थित थे। यह जानकारी इनरव्हील सचिव स्नेहलता साबला ने दी।