उदयपुर , सवीना सेक्टर 9 में मठ मार्ग स्थित बारदान के एक गोदाम में रात पौने 11 बजे आग लगी। बाद में यह आग पड़ोस के गोदाम तक पहुंच गई। रात डेढ़ बजे तक भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका। पांच दमकल लगी रहीं। परिवार वाले विलाप करते दिखे। भारी भीड़ जुटी।
भाग्य ट्रेडिंग कंपनी के भंवरलाल गोटी और मुकेश ट्रेडिंग कंपनी के मालिक उनके भाई मोतीलाल के गोदाम हैं। डेढ़ करोड़ के नुकसान की आशंका।
नगर परिषद की सात में से पांच फायर ब्रिगेड पहुंच जाने के बावजूद सभी से एक साथ काम नहीं कर पाईं। प्रशिक्षित कर्मचारियों की कमी भी खली।
यह घटना दिन में होती तो कई लोगों की जान पर बन सकती थी। इन गोदामों में सौ से अधिक मजदूर काम करते हैं। इनमें अधिकांश महिलाएं हैं।
पुलिस आग भड़कने की प्रारंभिक वजह शॉर्ट सर्किट मान रही है, लेकिन किसी की साजिश होने से भी इनकार नहीं कर रही है।