उदयपुर. रियलिटी शो बैचलरेट इंडिया में एक दिन पहले सबसे ज्यादा इंप्रेस करने वाले बैचलर के साथ मल्लिका डेट पर रहेगी। पीछोला झील के किनारे खूबसूरत जेटी से दोनों नाव में सवार होंगे और अरावली की वादियों के बीच झील में ही समय बिताएंगे। दोनों के बीच खूब बातें होंगी और लंच भी साथ ही करेंगे। इसके लिए यहां पीछोला झील में शूटिंग की तैयारी की जा रही है।
एक दिन पहले बड़ी तालाब के एक किनारे से अपनी सपनों की मल्लिका को इंप्रेस करने के लिए बैचलर्स क्या-क्या जतन किए. 130 फिट उची क्रेन से बंगी जम्पिग की और
सौ फीट ऊपर से लटककर तालाब के पानी को छुआ और बोट में सवार होकर झील को पार किया। फिर इन युवाओं ने शर्ट खोलकर, लेटकर, गाना गाकर और डांस कर मल्लिका को इंप्रेस करने की कोशिश की।
हालांकि इन बैचलर्स ने अपनी खास अदाओं से मल्लिका को खूब हंसाया। इंप्रेस भी किया, लेकिन उसका दिल नहीं जीत सके। एक बैचलर ने मल्लिका के दिलो दिमाग पर कुछ असर डाला तो मल्लिका ने उसे डेट पर ले जाने का प्रपोजल दे डाला।