उदयपुर मण्डल में समस्त खेल कूद प्रतियोगिताओं के अंतर्गत महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कुल के विद्यार्थियों ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। इसके तहत विद्यालय के 23 विद्यार्थियों का राज्य स्तर पर चयन हुआ और इन्हीं में से 7 छात्र-छात्राओं का राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ। क्रिकेट अण्डर-14 में राज गोयल, राहुल पालीवाल, प्रियांश सिंह सोलंकि, अण्डर-16 में विनाय· बर्मन, टेबल टेनिस-अण्डर 16 में कान्हा सोढ़ानी, अण्डर-19 में विकास कदम एवं तैराकि अण्डर-19 में शिवानी सिंह चौहान ने चैम्प्यिनशिप प्राप्त कि। विद्यालय के प्राचार्य संजय दक ने इस आशय कि जानकारी प्रदान कि एवं समस्त खिलाडिय़ों को हार्दिक बधाई प्रदान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य कि कामना कि।