विदेश मंत्री को पत्र लिखा
रोजगार क लिए कुवैत गए युवकों की गिरफ्तारी को लेकर जन प्रतिनिधि भी चिंतित दिखाई दे रहे है।
इस क्रम में उदयपुर क्षेत्र सांसद रघुवीर सिंह मीणा ने केन्द्रीय विदेश मंत्री कृष्णा को पत्र लिखकर चिंता व्यक्त करते हुए गिरफ्तार लोगों को शीघ्र रिहाई कराने का अनुरोध किया है। सांसद रघु द्वारा लिखे पत्र में बताया गया कि रोजगार के लिए कुवैत गए लगभग ७००० भारतीय नागरिकों को कुवैत पुलिस ने जेलों में ठूंस रखा है तथा उन्हें यातनाएं दी जा रही है। इन गिरफ्तार लोगों की सूची तक भारत को मुहैया नहीं करवाई जा रही है। रघु ने कहा कि गिरफ्तार लोगों में अधिकतर वागड एवं मेवाड के नागरिक है जो कर्ज लेकर विदेश रोजगार के लिए गए थे। कुवैत सरकार द्वारा इस तरह के व्यवहार से उनके परिजन चिंतित है।