लंदन। दुनिया में अजूबों की कोई कमी नहीं है। यहां की एक महिला के अनूठे शौक ने लोगों को आश्चर्य में डाल दिया है। इस महिला को अलग-अलग किस्म के कागज खाने का अद्भुत शौक है। यह महिला हमेशा अपने बैग में कागज के छोटे-छोटे टुकड़े रखती है। वह इनको नियमित अंतराल के बाद खाती रहती है। इसके मुताबिक अपने शौक को पूरा करने के लिए यह हमेशा कागज एकत्र करती रहती है ताकि व्यस्त रहने के दौरान या बाजार में खरीददारी में मशगूल होने के दौरान भी वह उनको लुत्फ उठाते हुए खा सके। कागजों के बारे में इसका यह भी कहना है कि हर कागज का अपना एक विशेष स्वाद होता है।